
आपणी हथाई न्यूज, एक सप्ताह बाद राजस्थान में होली की रंगत दिखनी शुरू हो जाएगी उससे पहले मौसम ने भी अब अपना मिजाज बदल लिया है। प्रदेश के सामान्यतः हरेक जिले का तापमान बढ़ गया है जिससे गर्मी की लटक दिखनी शुरू हो गई हैं। मौसम विभाग केंद्र जयपुर की माने तो राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसका असर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग सहित शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में रहेगा, और आज से इसका असर दिखना शुरू होगा। इसके अलावा 1 मार्च के दौरान बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है,बाकी जगहों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके अलावा आज पश्चिमी विक्षोभ का सबसे अधिक असर जयपुर संभाग के क्षेत्रों में होगा। इससे कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है