
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ में बीदासर रोड पर मिंगसरिया माताजी मोड पर स्थित एक मंदिर को चोरों ने निशाना बना लिया और चोरी कर के फरार हो गए।अब तक मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जब मंदिर का पुजारी मंदिर में आया तो ताले टूटे देखे तो उसे चोरी होने का पता चला मंदिर के पुजारी गोपाल जोशी ने बताया कि बुधवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने कालका माता मंदिर के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है चोर मंदिर में मूर्ति पर लगे करीब 10 12 चांदी के छत्र चोरी करके ले गए।
वारदात के बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका हुआ है ना किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज संभाले। हालांकि मंदिर परिसर में कोई भी कैमरा नहीं लगा है मंदिर से थोड़ी दूर आगे लगे एक कमरे में दो संदिग्ध बाइक सवार नजर आ रहे हैं।

