Bikaner: बेसिक इंग्लिश स्कूल के सफलतम 40 वर्ष पूर्ण होने पर धूमधाम से मनाया गया वार्षिक दिवस “आनन्दम”

आपणी हथाई न्यूज,बेसिक इंग्लिश स्कूल में शनिवार को रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिक दिवस *”आनन्दम”* धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम व्यास पार्क में आयोजित किया गया। इस मौके पर एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी, एडिशनल चीफ इंजीनियर पीएचडी के राजेश राजपुरोहित, उद्योगपति जगत नारायण कल्ला एवं जीके गुरु अमित सोनी सर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह का उद्घाटन संस्था के प्रबंधन समिति के कार्यकारी सदस्य श्री बी जी व्यास, श्री नारायण दास व्यास, श्री हरि नारायण व्यास (मन्ना सा), श्री शिव प्रकाश सोनी, श्रीमती अम्बिका व्यास ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता श्री बी जी व्यास ने की।

इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से की गई। इसके बाद सामाजिक समस्या को दर्शाते हुए नाटक ‘नशा मुक्ति’ जागरूक अभियान की प्रस्तुति ने दशर्कों तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने मराठी डांस ‘लावणी’ है, राजस्थानी डांस ‘गणगौर’ और “कृष्ण रासलीला” का मनमोहक दृश्य भी प्रस्‍तुत किया। नन्हे बच्चों ने क्लासिकल डांस की भी शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया।
बेसिक स्कूल की 40 वर्षों की यात्रा के समग्र विकास और उत्कृष्टता की यात्रा पर मुख्य अतिथियों ने एवं समिति के सदस्यों ने चैयरमेन नारायण दास व्यास एवं श्रीमती अम्बिका व्यास को अवार्ड देकर विशेष सम्मान किया ।

बोर्ड परिणाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं खेलकूद में गोल्ड मेडल लाकर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही स्कूल की पूर्व छात्रा ज्योति स्वामी को विशिष्ट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के चैयरमेन नारायण दास व्यास ने अपने विचार व्यक्त करते हुए, बदलते हुए शैक्षिक दृष्टिकोणों के अनुरूप शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा केवल शैक्षिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। बच्चों में मूल्यों, आलोचनात्मक सोच और सहनशक्ति का संचार करें, ताकि वे जिम्मेदार नागरिक बन सकें। उन्होंने ने कहा कि हम सभी मिलकर अपने राष्ट्र के भविष्य को आकार दे रहे हैं। इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर 1500 विद्यार्थी एवं काफी संख्या मेंअभिभावक उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को 100 सपराईज पुरस्कार लॉटरी माध्यम से वितरण किए गए।

समारोह के अंत में आनंदम कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान बी जी व्यास ने समारोह को सफल बनाने के लिए मंच संचालक श्री ज्योति प्रकाश रंगा, प्रीति शर्मा, समस्त शाला परिवार एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की एवं सभी छात्र- छात्राओं, शाला स्टाफ और अभिभावकों को धन्‍यवाद दिया।

Latest articles

Bikaner: होली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा अभियान,मिलावटखोरों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

आपणी हथाई न्यूज,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक...

धर्मधारा: देवीकुंड सागर करपात्री धाम में शुरू हुआ श्रीमद्भागवत कथा एवं रासलीला का भव्य आयोजन

आपणी हथाई न्यूज,श्रीमद्भागवत कथा एवं रासलीला का भव्य आयोजन सोमवार को देवीकुंड सागर स्थित...

Bikaner: बीकानेर पुलिस की क्रिकेट सट्टे पर बड़ी कार्रवाई, एक व्यक्ति गिरफ्तार

आपणी हथाई न्यूज बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ मे पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टे पर बड़ी...

Weather: मौसम विभाग का पूर्वानुमान इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

आपणी हथाई न्यूज,मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3...

More News Updates !

Bikaner: होली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा अभियान,मिलावटखोरों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

आपणी हथाई न्यूज,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक...

धर्मधारा: देवीकुंड सागर करपात्री धाम में शुरू हुआ श्रीमद्भागवत कथा एवं रासलीला का भव्य आयोजन

आपणी हथाई न्यूज,श्रीमद्भागवत कथा एवं रासलीला का भव्य आयोजन सोमवार को देवीकुंड सागर स्थित...

Bikaner: बीकानेर पुलिस की क्रिकेट सट्टे पर बड़ी कार्रवाई, एक व्यक्ति गिरफ्तार

आपणी हथाई न्यूज बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ मे पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टे पर बड़ी...