
आपणी हथाई न्यूज, संभाग के सबसे बड़े अस्पताल से मोबाइल, बैग और बाइक चोरी जैसी घटनाओं पर अब तक पूरी तरीके से अंकुश लगाने में पुलिस और अस्पताल प्रशासन नाकाम रहा है। बीते 10 दिनों पीबीएम के मरीजों और परिजनों के मोबाइल चोरी होना सबके लिए सिरदर्दी बना हुआ था।
सोमवार की रात पीबीएम में कांस्टेबल गणेशाराम और ट्रॉमा सुरक्षा गार्ड की सतर्कता के चलते मोबाइल चोर को पकड़ लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी के मोबाइल वह भुट्टो के बास की एक दुकान पर बेचता था। बरहाल युवक को पकड़कर सदर थाने भेजा गया है जहां आरोपी से मोबाइल बरामदगी और अन्य वारदातों की पूछताछ होगी।

