
आपणी हथाई न्यूज, रीट एग्जाम के बाद अब लाखों युवाओं को रीट एग्जाम के परिणाम, मुख्य परीक्षा की दिनांक और कुल पदो की संख्या जानने की बड़ी उत्सुकता है।सूत्रों की खबरों के अनुसार रीट एग्जाम का परिणाम अगले तीस से 40 दिनों के भीतर जारी हो जाएगा,15 अप्रैल के आसपास रीट एग्जाम का परिणाम आ सकता है।
मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन मई -जून में जारी हो सकता है और मुख्य थर्ड ग्रेड एग्जाम नवंबर में हो सकता है। जहां तक बात पदो की है, अब तक तो इस परीक्षा के लिए 7000 पदो को ही वित्तीय स्वीकृति मिली है, मई -जून तक परीक्षा नोटिफिकेशन आने तक संभावना जताई जा रही है कि पदो की संख्या में 5 से 10 हजार पद और बढ़ाए जा सकते है। अधिकतर जानकार थर्ड ग्रेड एग्जाम करीब 15000 पदो पर होने की संभावना बता रहें है।
मनोज रतन व्यास

