
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में लगातार अपराधियों के हौसले बढ़ते ज रहे हैं, अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम देकर रफूचक्कर हो रहे है। ताज मामला खड़ी बाइक में आग लगाने का है। जानकारी के अनुसार सैटेलाइट जिला अस्पताल के आगे खड़ी एक बाइक को अज्ञात व्यक्ति आग लगाकर फरार हो गए।आगजनी की घटना सीसीटी वी कैमरे में क़ैद हो गई।
मोटरसाइकिल से आग जलते देख आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मिट्टी और पानी डालकर आग को काबू किया, हालांकि तब तक बाइक का अधिकांश हिस्सा जल गया। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक मोटरसाइकिल में आग लगाते नजर आ रहे हैं। सैटेलाइट अस्पताल के आगे खड़ी यह बाइक डागा चौक निवासी सुरेंद्र डागा की बताई जा रही है।

