
आपणी हथाई न्यूज,बीते दिनों बीकानेर के महाजन क्षेत्र में सीआईडी टीम एक रेलवे कर्मचारी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। सीआईडी टीम ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले बीकानेर के महाजन रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारी भवानी सिंह को कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
महाजन रेलवे स्टेशन पर पॉइंट मैन के पद पर तैनात भवानी सिंह खुफिया जानकारी
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को उपलब्ध करा रहा था।जानकारी के अनुसार भवानी सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी महिला एजेंट के संपर्क में आया। जानकारी के अनुसार हनीट्रैप का शिकार होने के बाद भवानी बीते तीन मह से पाकिस्तानी महिला हैंडलर को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज व भारत की समरिक सुरक्षा से जुड़ी खुफिया जानकारी दे रहा था।

