
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर पुलिस द्वारा आज क्रिकेट सट्टे के खिलाफ बड़ा एक्शन
लिया गया है । जानकारी के अनुसार बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के रोशनी घर चौराहा इलाके में पुलिस ने दबिश देकर दो क्रिकेट बुकी को लाखों के हिसाब के साथ पकड़ा है।
बीकानेर में क्रिकेट सट्टे के खिलाफ पुलिस, डीएसटी और साइबर सेल द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में दो बुकी को दबोचा गया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि बीछवाल थाना क्षेत्र के रोशनी घर इलाके में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड मैच पर सट्टे का बड़ा खेल चल रहा है, इस जानकारी पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस द्वारा दबोचे गए
बुकी के तार बाहर भी जुड़े होने की आशंका है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

