
आपणी हथाई न्यूज, मोदी सरकार ने आज चार धाम यात्रा के एक पवित्र धाम केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओ को बड़ी सौगात दी है। आज मोदी केबिनेट ने केदारनाथ धाम में रोप -वे निर्माण करने की मंजूरी दे दी है।
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रोप-वे करीब 13 किलोमीटर का होगा और इस प्रोजेक्ट पर करीब 4081 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।अभी केदारनाथ धाम जाने के लिए सड़कमार्ग के बाद का पथरीला रास्ता पैदल चलकर जाना पड़ता है, जिसमें करीब 10 से 12 घंटे लग जाते है, रोप -वे से केदारनाथ धाम के बेहद नजदीक भक्तगण महज 35 से 40 मिनट में ही पहुंच जाएंगे। रोप -वे बनने से दिव्यांग -बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम जाना काफ़ी सुगम हो जाएगा।
मनोज रतन व्यास

