
आपणी हथाई न्यूज, टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रमजान के पाक महीने में इंडिया -ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच में एनर्जी ड्रिंक पीने से विवाद हो गया है। इस्लाम धर्म के अनेक मौलानाओं ने रोजे के दौरान शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने को गलत बताया है और कहा है कि शमी को माफ़ी मांगनी चाहिए। मौलाना रिज़वी ने कहा है शमी का कृत्य शरीयत के खिलाफ है।
विवाद पर शमी के कोच मोहम्मद बद्दरुदीन का कहना है कि शमी के लिए मुल्क पहले है, विवाद पैदा करने वाले मौलाना अपना काम करें। वही शमी के भाई का कहना है कि छूटे हुए रोजे शमी भाई बाद में रखते है। कुछ इस्लामिक मौलाना शमी के पक्ष में भी खड़े हुए है, उनका कहना है कि बीमारी में या सफर के दौरान रोजा नहीं रखना कोई गुनाह नहीं है और शमी तो मुल्क की खिदमत कर रहा है।
मनोज रतन व्यास

