
आपणी हथाई न्यूज,जगन्नाथ पैदल यात्री संघ अपनी 3 महीने की पैदल यात्रा सकुशल पूर्ण करके कल दोपहर 3 बजे पारीक चौक बीकानेर पहुंचेगे। इस यात्रा मे कुल 17 पैदल यात्री 6 सेवादार थे ।
इस यात्रा के प्रमुख धनराज तिवाड़ी ने बताया गया कि यात्रा बहुत हि अद्भुत ओर अच्छी रही । और कल बीकानेर पहुंचने पर जगन्नाथ पुरी पैदल यात्री संघ का जस्सूसर गेट से पारीक चौक तक उनका अलग-अलग जगहो पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।

