
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के चौथानी ओझा चौक में श्री हनुमान जी मंदिर के आगे थम्ब पूजन कार्यक्रम हुआ। पूजन पंडित शत्रुघ्न ओझा व पंडित अमरनाथ ओझा द्वारा करवाया गया। इस कार्यक्रम में श्याम सुंदर ओझा, एडवोकेट मदन गोपाल व्यास, बंटी ओझा, अशोक कुमार ओझा, शरद ओझा, भगवान जी, मुन्ना जी, बलदेव, कान्हा, बसंत व मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे।
थंब पूजन के बारे में एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने कहा की होलकाष्ट में आसुरी दुष्ट शक्तियों का प्रभाव अत्यधिक हो जाता है इनसे बचने के लिए थंब का पूजन होता है। थंब में भगवान नरसिंह क्षेत्रपाल भैरव सहित अन्य देवी देवता निवास करते हैं वह हमारी रक्षा करते हैं इसलिए थम पूजन होता है, साथ में मदन गोपाल व्यास ने बताया की रमत का अभ्यास चल रहा है चौमासा ख्याल का महाअभ्यास चोथाणी औझा के चौक हनुमान जी मन्दिर के पास बड़ा गाणा 8 मार्च को रात 9 बजे से 11 बजे तक होगा रमत 10 मार्च की रात से 11 मार्च की सुबह तक होगी।

