
आपणी हथाई न्यूज, महानायक अमिताभ बच्चन राम जन्म भूमि नगरी अयोध्या में लगातार निवेश कर रहें है। बिग बी ने राम मंदिर उदघाटन के बाद भी अयोध्या में एक जमीन खरीदी थी और अब फिर से मिस्टर बच्चन ने एक और बड़ा प्लॉट अयोध्या में ले लिया है। बिग बी की दोनों जमीन राम मंदिर से ज्यादा दूर नहीं है।
बिग बी की नई जमीन राम मंदिर से महज 10 किमी दूर है। जमीन 55 हजार वर्ग फुट माप की है और इसे हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट नाम से रजिस्टर करवाया गया है, माना जा रहा है कि बिग बी अयोध्या में अपने पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की याद में एक मेमोरियल बनाएंगे। बिग बी ने यह जमीन करीब 86 लाख रुपए में खरीदी है और पहले की जमीन अमिताभ बच्चन ने करीब 5 करोड़ रुपए में खरीदी थी।
मनोज रतन व्यास

