आपणी हथाई न्यूज, लता मंगेशकर का आज मुम्बई की ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में देहांत हो गया। लता जी के निधन पर भारत सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक रखने का फैसला किया है। 92 वर्षीय भारत रत्न लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शाम साढ़े 4 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में किया जाएगा।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने सदा सादगी और उसूलों भरा जीवन जिया। लता जी की असंख्य विशेषताओं में से एक विशेषता उनके सियासी सफर की भी अनुकरणीय है। लता जी 1999 से 2005 के बीच वाजपेयी सरकार के दौरान राज्य सभा सांसद रही थी। न चाहते हुए भी लता जी वाजपेयी के ऑफर को मना नही कर पाई और राज्य सभा सांसद बन गई। लता जी संसद कम आती थी,सियासत में उनका मन नही रमता था।
कम आने के कारण और सदन की कार्रवाई में कम इन्वॉल्वमेंट के कारण ही लता जी ने बतौर सांसद कोई सुविधा नही ली। न लता जी ने दिल्ली में बंगला लिया। न कोई वेतन-भत्ता और दूजे अलाउंस बतौर सांसद लिए। लता जी मुम्बई से दिल्ली आने के लिए एयर टिकट का किराया स्वयं देती थी,बतौर सांसद ये भी छूट नही ली। इस बीच खबर मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लता जी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। मोदी शाम चार से पाँच बजे के बीच मुम्बई पहुंचेंगे।
मनोज रतन व्यास