
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के लाडले और भारत के लिए शहीद हुए मेजर जेम्स थॉमस की प्रतिमा स्थापना को लेकर बीकानेर में युवाओं सहित नागरिकों ने आवाज उठाई उठाई थी और स्वतः 23 मार्च को प्रतिमा स्थापना का संकल्प लिया था । इसमें 19 मार्च 2025 को शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी स्मारक स्थल पर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें एडवोकेट गोर्वधन सिंह, सीताराम चौधरी एवं रामदयाल राजपुरोहित ने शहीद मेजर जेम्स थॉमस की प्रतिमा स्थापना को लेकर विस्तार से जानकारी दी थी।
अब इसी मामले को लेकर प्रशासन ने शहीद मेजर जेम्स थॉमस की प्रतिमा सर्किट हाउस के सामने वाले पार्क में स्थापित करने की बात पर हामी भर दी है।। जिला प्रशासन द्वारा शहीद के परिजनों की भावनाओं के अनुरूप शुक्रवार को इसके लिए स्थान की स्वीकृति दी। भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि पूर्व में एमएन हॉस्पिटल की ओर शहीद की प्रतिमा के लिए स्थान स्वीकृत किया गया था। लेकिन शहीद के परिजनों द्वारा चर्च के प्रति उनकी श्रद्धा होने के कारण चर्च की ओर देखते हुए शहीद की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि की स्वीकृति की मांग रखी थी। शुक्रवार को प्रशासन की उच्च स्तरीय बैठक में शहीद के परिजनों की भावनाओं के अनुरूप इस सम्बन्ध में स्वीकृति दी गई है। प्रशासन के इस निर्णय के बाद जेम्स के परिजनों और आईटीआई एक्टिविस्ट गोवर्धन सिंह सहित शहर के कई लोगों ने खुशी जताई है।

