
आपणी हथाई न्यूज, सलमान खान की हालिया रिलीज फ़िल्म ” सिकंदर ” को बॉक्स ऑफिस पर भले ही औसत सफलता मिल रही हो, यहां तक कि कई ट्रेड एक्सपर्ट सलमान को ब्रेक लेने की सलाह दे रहें है, लेकिन सलमान खान आराम करने के मूड में कतई नहीं है।
सिकंदर का कलेक्शन पांचवे दिन तक आते आते गिरकर 9 करोड़ रुपए हो गया है लेकिन भाई जान रुकने की जगह नई फ़िल्म की योजना बना चुके है।सलमान खान अपनी नई फ़िल्म की शूटिंग जून -जुलाई 2025 से शुरू करेंगे। एक्शन पैक्ड इस फ़िल्म में सलमान खान के साथ संजय दत्त नजर आएंगे।


फ़िल्म का नाम “गंगा -राम ” रखा गया है, फ़िल्म को नवोदित निर्देशक कृष अहीर बनाएंगे। कृष सलमान की कम्पनी सलमान खान फिल्मस से अरसे से जुड़े हुए है, गंगा -राम को सलमान एक बड़े फ़िल्म स्टूडियो के साथ मिलकर बनाएंगे।
मनोज रतन व्यास