Bikaner Crime : बीछवाल थाना क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की लूट का पर्दाफाश, यूं रची गई लूट की पटकथा..

आपणी हथाई न्यूज, बीते दो दिन पहले शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र की इंद्रा कॉलोनी से अनाज व्यापारी के कर्मचारियों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लूट की वारदात का बीकानेर पुलिस महज 48 घण्टो में ही पर्दाफाश कर दिया है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने के पीछे व्यापारी का दोस्त चांद सिंह का नाम सामने आया है।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

चांद सिंह आरएसी के हेड कांस्टेबल का बेटा बताया जा रहा है तथा साथियों के साथ मिल कर साजिश रची। खुद भी इस वारदात में शामिल रहा। सीओ सदर विशाल जांगिड़ ने बताया कि पीडित व्यापारी रामावतार व उसके कर्मचारी संपतलाल सारस्वत ने चांदसिंह एवं उसके दो साथियों पर आरोप लगाया है। चूरू निवासी आरोपी चांद सिंह व्यापारी रामावतार का दोस्त है। उसने अपने दो साथियों को कार में बीकानेर बुलाया था। यहां कार की नंबर प्लेट बदली और वारदात को अंजाम दिया। सीओ सदर जांगिड़ ने बताया कि जांच में पता चला कि व्यापारी रामावतार एवं आरोपी चांदसिंह के बीच अक्सर बातचीत होती थी। एक दिन पहले भी दोनों में बातचीत हुई थी। पुलिस दोनों के संबंधों और लेन-देन की भी पड़ताल कर रही है।

क्या है पूरा मामला

आपकों बता दे कि बीछवाल थाना इलाके में बुधवार शाम करीब सवा चार बजे अनाज व्यापारी रामावतार सारस्वत के यहां काम करने वाला मुकेश सारस्वत व संपत सारस्वत स्कूटी पर एक करोड़ 43 लाख रुपए लेकर घर जा रहे थे। इन्द्रा कॉलोनी में भैरुंजी मंदिर के पास बदमाश कार में आए। स्कूटी के आगे कार को खड़ा कर रुकवाया और रुपयों का बैग छीन कर ले गए।

ऐसे आये पकड़ में 
एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी चूरू के घंटोल हाल पता बीकानेर निवासी चांद सिंह के दोनों साथियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक घंटोल निवासी अंशुल उर्फ मोंटी व दूसरा चूरू का जसरासर निवासी अभिषेक है। आरोपी बेहद शातिर हैं। मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहे हैं। वारदात कर वे श्रीगंगानगर भाग गए। गुप्तचरों से आरोपियों की लोकेशन मिली है। एक एसआईटी धरपकड़ के लिए गठित की गई है।

आरोपी चांदसिंह का दोस्त अंशुल उर्फ मोंटी कार मांग कर लाया था। आरोपी किसी पारिवारिक कार्यक्रम में जाने का कह कर कार चूरू के घंटोल निवासी सवाई सिंह से लाए थे। चूरू से निकलते ही कार की नंबर प्लेट बदल दी। 10 टीमें पीछे लगी, 200 कैमरे खंगाले आरोपियों की तलाश में दस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस टीमें चूरू, श्रीगंगानगर व घंटोल भेजी गई हैं। शहर व राजमार्गों के करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं।

इनका रहा योगदान

यह है एसआईटी एएसपी सिटी तिवाड़ी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में सीओ सदर विशाल जांगिड़, बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण, पुलिस निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह शेखावत, अरविंद भारद्वाज, उप निरीक्षक जसवीर सिंह, डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह, साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव, सिपाही पुष्पेन्द्र, दामोदर आदि शामिल हैं।

Latest articles

Power cut: कल शहर के अंदरूनी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज, जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई आदि के लिए, जो कि अति...

Bikaner: एसडीएम जिला अस्पताल को मिलेंगे अत्याधुनिक उपकरण,शहरी क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी राहत: श्री व्यास

आपणी हथाई न्यूज,केंद्रीय  कानून एवं विधि मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर (पश्चिम)...

Bikaner: नगर निगम द्वारा संचालित नंदी गौशाला का विधायक व्यास ने किया निरीक्षण, गौशाला में पाए गए मृत गोवंश

आपणी हथाई न्यूज,निगम द्वारा संचालित कांजी हाउस (नंदी गौशाला) में विभिन्न अनियमितताओं तथा अव्यवस्थाओं...

क्रिकेट :राजस्थान में दिखेगा IPL लाइव,विराट कोहली जयपुर में 13 अप्रैल को खेलते हुए आएंगे नजर

आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल सीजन 18th देर से...

More News Updates !

Power cut: कल शहर के अंदरूनी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज, जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई आदि के लिए, जो कि अति...

Bikaner: एसडीएम जिला अस्पताल को मिलेंगे अत्याधुनिक उपकरण,शहरी क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी राहत: श्री व्यास

आपणी हथाई न्यूज,केंद्रीय  कानून एवं विधि मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर (पश्चिम)...

Bikaner: नगर निगम द्वारा संचालित नंदी गौशाला का विधायक व्यास ने किया निरीक्षण, गौशाला में पाए गए मृत गोवंश

आपणी हथाई न्यूज,निगम द्वारा संचालित कांजी हाउस (नंदी गौशाला) में विभिन्न अनियमितताओं तथा अव्यवस्थाओं...