
आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के राजकीय जिला अस्पताल में आज मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए नवनिर्मित टीन शेड का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। सैटेलाइट अस्पताल में मरीजो के पंजीकरण की जगह एक टीन शेड का निर्माण स्वर्गीय राम प्रकाश जोशी (मनु भाई साहब) की पावन स्मृति में जोशी परिवार द्वारा बनवाया गया जिसका लोकार्पण विधायक जेठानंद व्यास द्वारा किया गया। जिला अस्पतालम में टीन शेड बनने से पंजीकरण करने आए हुए मरीजो को गर्मी से राहत मिलेगी। नवनिर्मित टीन शेड में लाइट एवं पंखे भी लगाए गए हैं।
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक जेठानंद व्यास ने डॉ शिव प्रसाद जोशी, इंदु देवी जोशी एवं महावीर प्रसाद जोशी सहित पूरे जोशी परिवार का इस पुनीत कार्य के लिए आभार जताया।आज आयोजित हुए इस कर्यक्रम में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गुंजन सोनी, जिला अस्पताल अधीक्षक सुनील हर्ष, भाजपा नेता राजकुमार किराडू, समाजसेवी सरजू नारायण पुरोहित व भाजपा नेता जेपी व्यास सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

