
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा कार्यक्रम और सुविधाओं में कई बदलाव करने जा रही है। राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों का कोटा 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है हालांकि नेपाल पशुपति नाथ हवाई यात्रियों की संख्या पूर्व की तरह 6000 ही रहेगी।
इसके अलावा अब सभी तीर्थ यात्रियों के टिकट AC कोच में बुक किए जाएंगे।
वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा राजस्थान का देवस्थान विभाग करवाता है, ट्रेन के डिब्बो को भी महापुरुषों की तस्वीरों -राजस्थान की संस्कृति को दिखाती छवियों से डिजाइन किया जाएगा।राजस्थान में साल 2013 से यह यात्रा करवाई जा रही है, इस साल यात्रा का बजट राजस्थान सरकार ने 86 करोड़ से बढ़ाकर 113 करोड़ रुपए कर दिया है।


अब तक 1 लाख 86 हजार वरिष्ठ नागरिक इस पावन योजना का लाभ उठा चुके है। तीर्थ यात्रा में रामेश्वरम, पशुपतिनाथ, सोमनाथ, वैष्णोदेवी,बनारस, मथुरा -वृन्दावन,गंगासागर ,हरिद्वार,उज्जैन महाकाल जैसे तीर्थ स्थान शामिल है।
मनोज रतन व्यास