
आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार को बीकानेर जिले की नोखा पुलिस ने दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों का बड़ा खुलासा करते हुए एक साथी चोर को गिरफ्तार किया है पुलिस में उसकी निशान दही पर 25 बाई को भी बरामद कर लिया है उसने यह सभी बाइक बीकानेर और नोखा शहरी क्षेत्र से चुराई थी अब तक मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी गणेश पुत्र किशन लाल प्रजापत कांकरिया चौक निवासी से पूछताछ में सामने आया कि उसने सभी मोटरसाइकिल नोखावर बीकानेर शहरी क्षेत्र से चोरी की थी आरोपी गणेश प्रजापत ने जितनी भी बाइक चोरी की है अधिकतर बाइक मैरिज पैलेस के आगे से चुराई गई है बाद में आरोपी चेसिस नंबर बदलकर फर्जी आरसी बनाकर फॉर्म नंबर 29 और 30 पर फर्जी हस्ताक्षर कर गाड़ी भेज देता था इस सब काम के पीछे वह अकेला ही था ताकि इसकी भनक किसी और को नही लगे।
पुलिस ने आरोपी तक पहुंचाने के लिए पूरा जाल बिछाया और बोगस ग्राहक बनाकर पुलिस ने सत्य चोर को पकड़ा अब तक पुलिस आरोपी से 25 बाइक बरामद करने के बाद चार और अन्य बाइक बरामद करना शेष है इस पूरे प्रकरण में 29 22 चोरी का मामला सामने आया है बरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


शातिर चोर को पकड़ने में एस.एच. ओ. अमित स्वामी, एचसी नरेश कुमार कांस्टेबल खुशराज, तेजाराम हरिचरण, रामेश्वर लाल ,पवन सिंह आदि शामिल रहे वही कांस्टेबल तेजाराम की इस मामले में विशेष भूमिका रही