
आपणी हथाई न्यूज, कल हनुमान जयंती के पावन अवसर पर बीकानेर की मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती भक्तो द्वारा धूम धाम से मनाई गई।संकट मोचन मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित भैंरु रतन व्यास ने बताया कि पिछले 20 साल से मेरे पिताजी स्व. सूरज रतन व्यास (ताणिया महाराज ) द्वारा हर वर्ष मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव सुंदरकांड पाठ और भंडारे के साथ आज तलक मनाया जा रहा है। संकट मोचन मंदिर परिसर और बाबा हनुमान का श्रृंगार पंडित आदित्य रतन और उनकी टीम के द्वारा किया गया। मुरलीधर कॉलोनी स्थित इस हनुमान मंदिर में सैंकड़ो लोग रोजाना दर्शन के लिए आते है।
मनोज रतन व्यास