
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की 4 बड़ी सरकार नौकरी -प्रोफेशनल कोर्स की आखिरी तारीखे अप्रैल माह में आ रही है।फोर्थ क्लास भर्ती की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है और पेपर सितंबर में है, मतलब आवेदन के लिए सिर्फ चार दिन ही शेष है। यह भर्ती 50 हजार से ज्यादा पदो के लिए हो रही है।
25 अप्रैल तक रोडवेज़ कंडक्टर के लिए आवेदन कर सकते है,यह भर्ती 500 पदो के लिए हो रही है।जिन युवाओं को निकट भविष्य में टीचर बनना है उसके लिए PTET परीक्षा की आखिरी आवेदन तक 17 अप्रैल है।टीचर बनने के लिए BSTC परीक्षा की अंतिम आवेदन तारीख 17 अप्रैल है।इन 4 परीक्षा -कोर्स के लिए आवेदन के दिन अब कम बचे है, जल्द आवेदन की प्रकिया पूर्ण कर लेनी चाहिए।
मनोज रतन व्यास

