Rajasthan : शिक्षा मंत्री के इस मैसेज के बाद प्राइवेट स्कूलों में मचा हड़कंप ! बेलगाम प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक

आपणी हथाई न्यूज, प्रदेश के बेलगाम प्राइवेट स्कूलों पर की मनमानी रोकने की कोशिश में सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसका उल्‍लंघन होने पर सख्‍त कार्रवाई की जाने की बात कही है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ऐलान भी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इन नियमों का पालन करना होगा, अगर कोई स्‍कूल उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।उन्‍होंने कहा है कि स्कूल प्रबंधन किसी भी परिस्थिति में अभिभावकों और छात्रों पर किसी विशेष दुकान से यूनिफॉर्म, किताबें या अन्य शिक्षण सामग्री खरीदने का दबाव नहीं बना सकेंगे।

नई एडवाइजरी के अनुसार, अब प्रदेश के किसी भी प्राइवेट स्कूल को अगले पांच शैक्षणिक सत्रों तक अपनी यूनिफॉर्म में बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी। अभिभावक अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार खुले बाजार से यूनिफॉर्म, जूते, टाई और कॉपियां खरीद सकेंगे। स्‍कूल की शिक्षण सामग्री पर किसी भी स्कूल का नाम या लोगो अंकित नहीं किया जा सकेगा। वहीं, किताबों को लेकर भी नए नियम लागू किए गए हैं।अब प्राइवेट स्कूलों को केवल शिक्षा विभाग द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम की पुस्तकों का ही उपयोग करना होगा।

Latest articles

Bikaner : एटीएम से पैसे निकालने गए बुजुर्ग आया करंट की चपेट में, ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती

आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे शहर के व्यस्ततम मार्ग हर्षों...

Bikaner: गर्मी के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जिले में चलाएगा विशेष अभियान

आपणी हथाई न्यूज,गर्मी के मौसम के मद्देनजर आमजन तक सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने...

More News Updates !

Bikaner : एटीएम से पैसे निकालने गए बुजुर्ग आया करंट की चपेट में, ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती

आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे शहर के व्यस्ततम मार्ग हर्षों...