
आपणी हथाई न्यूज,बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लेकिन फिल्म के एक सीन के चलते विवादों के घेरे में भी आ गई है। फिल्म में चर्च में फिल्माए गए एक सीन पर सवाल खड़ा किया गया है। क्रिस्चियन कम्यूनिटी ने इस पर आपत्ति जताई है।
सीन में रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर खड़े खून-खराबा करते दिख रहे हैं। कम्यूनिटी ने अल्टीमेटम देते हुए दो दिन का समय दिया है, और कहा कि अगर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो, इसके बाद वो अपने विरोध को और ऊंचे लेवल पर ले जाएंगे।


ईसाई समूदाय ने इस मामले में मंगलवार को सिनेमाघरों का घेराव करने का ऐलान किया था. लेकिन पुलिस ने तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए इसे रोक दिया।इसके बाद कम्यूनिटी ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर को फिल्म पर रोक लगाने का मांग पत्र दिया है