
आपणी हथाई न्यूज, देशनोक सड़क हादसा संघर्ष समिति द्वारा बीकानेर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने लगाए गए धरने पर देशनोक सड़क हादसा संघर्ष समिति ने मांगे ना मांगने पर सोमवार को बीकानेर बंद करने का ऐलान किया है। धरना स्थल पर पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने देशनोक सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा और संविदा पर नौकरी की मांग को पूरा करने को कहा। इस दौरान पूर्व मंत्री मेघवाल ने भाजपा सरकार और स्थानीय भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा।मेघवाल ने कहा सर्व समाज के लोगों में रोष व्याप्त है, सोमवार को बीकानेर बंद किया जाएगा वहीं मंगलवार को बीकानेर में बड़ा आंदोलन होगा।