
आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार को विधायक बीकानेर (पश्चिम) जेठानन्द व्यास की अध्यक्षता में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नं. 02 भुजिया बाजार बीकानेर में राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी (RMRS) की बैठक आहुत की गयी। जिसमें आर. एम.आर.एस. के सदस्य अरविन्द किशोर जी आचार्य, एवं गिरीराज जोशी के साथ योगेन्द्र तनेजा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश बिनावरा, डॉ. राहुल व्यास, सुखदेव ओझा लेखा सहायक, बसन्ती मेघवाल नर्सिंग ऑफिसर निशा पंवार, नवनीत आचार्य, सांख्यिकी अधिकारी बीकानेर उपस्थित हुए। बैठक का शुभारम्भचिकित्सा संस्थान के कम्प्यूटर ऑपरेट शालिनी जोशी ने माननीय विधायक के तिलक लगाकर किया गया।
इस बैठक में सदस्यों द्वारा माननीय विधायक महोदय को चिकित्सा संस्थान की जर्जर बिल्डिंग का नव निर्माण करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया एवं संस्थान में सीबीसी मशीन एवं ई.सी.जी मशीन उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। जिस पर माननीय विधायक महोदय ने डॉ. योगेन्द्र तनेजा को बिल्डिंग का प्रपोजल तैयार कर जल्द से जल्द बिल्डिंग निर्माण की कार्यवाही करने को कहा एवं संस्थान में अतिशीघ्र ही सीबीसी मशीन एवं ईसीजी मशीन की व्यवस्था की जायेगी। चिकित्सालय परिवार द्वारा माननीय विधायक महोदय एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर का शाल एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

