
आपणी हथाई न्यूज, ख्यातनाम कवि, आलोचक, नाटककार डॉ अर्जुन देव चारण शनिवार को एक हिंदी व दो राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण रमेश इंग्लिश स्कूल, अंत्योदय नगर में सुबह 11.15 बजे करेंगे। इस अवसर पर साहित्यकार, पत्रकार, रंगकर्मी व जागती जोत के संपादक मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘ व कवि, आलोचक व जयनारायण व्यास विवि, जोधपुर के राजस्थानी विभाग के विभागाध्यक्ष गजेसिंह राजपुरोहित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस आयोजन में नगेन्द्र नारायण किराड़ू की पुस्तक ‘ मधु आचार्य आशावादी के सृजन का व्याकरणिक अनुशीलन ‘ तथा सीमा पारीक के राजस्थानी काव्य संग्रह ‘ सांची कैऊं थाने ‘ और बाल उपन्यास ‘ काळजे री कोर ‘ पुस्तकों का लोकार्पण होगा। लोकार्पित होने वाली पुस्तकों पर अशोक व्यास व श्रीमती सविता जोशी पत्रवाचन करेंगे। संचालन संजय पुरोहित करेंगे।