
आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे शहर के व्यस्ततम मार्ग हर्षों के चौक में स्थित एक एटीएम से पैसे निकालने गए बुजुर्ग करंट की चपेट में आ गया।अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार दफ्तरी-आचार्य चौक निवासी दाऊलाल आचार्य जब पैसे निकालने के लिए पहुंचा तो सीढियां चढ़ते समय एटीएम की दीवार पर चल रहे करंट की चपेट में आ गया। इसके चलते दाऊलाल आचार्य की चार अंगुलिया पूरी तरीके से खत्म हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने त्वरित रूप से बुजुर्ग को खींच कर करंट से हटाया। बरहाल बुजुर्ग का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भी घटना की जानकारी जुटाई है। करंट फैलने का कारण ऊपर लगे बोर्ड को जीआई वायर से जोड़ने के चलते यह करंट फैल गया।