
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज महाजन पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर सहित दो तस्करों को डोडा पोस्त और नकदी के साथ दबोचा है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने कार से डोडा पोस्त की तस्करी करते श्रीगंगानगर निवसी एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 60 किलो के करीब डोडा पोस्त और 3 लाख नगदी जब्त की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

