
आपणी हथाई न्यूज, भारत सरकार में कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्त्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पांडिचेरी विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है।
आपकों बता दे कि इससे पहले मेघवाल दिल्ली, बंगाल, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित देश के अनेक राज्यों में पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनावों में जिम्मेदारी निभा चुके हैं। मेघवाल की पूरे देश मे अपनी खास राजस्थानी वेशभूषा व राज्य की शान पगड़ी से खास पहचान है। पांडिचेरी में मेघवाल की सक्रियता 10 साल से है और वहां के प्रवासी राजस्थानियों में उनकी गहरी पैठ है। मेघवाल खुद बीकानेर लोकसभा सीट से 4 चुनाव जीत चुके हैं। मेघवाल को पांडिचेरी का सह प्रभारी बनाने पर बीकानेर के भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर की है

