
आपणी हथाई न्यूज,22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद भी टूरिस्ट फिर से पहलगाम और कश्मीर पहुंचने लगे है। हमले के कुछ दिन बाद ही बॉलीवुड अभिनेता और लेखक अतुल कुलकर्णी पहलगाम घूमने गए है और अनेक विदेशी मीडिया चैनल्स को इंटरव्यू दिए है।
अतुल ने अपनी पहलगाम विजिट की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किए है।
अतुल ने कहा है कि लोगों को अपनी कश्मीर -पहलगाम ट्रिप कैंसिल नहीं करनी चाहिए, यह हमारा कश्मीर है और हम यहां आते रहेंगे।
अतुल ने कहा कि आतंकवादियों ने हमला कर यह संदेश दिया है कि हमें यहाँ नहीं आना चाहिए, लेकिन मेरा साफ मानना है कि यह हमारा कश्मीर है, हम यहां आएंगे और पूरी ताकत के साथ आएंगे।
मनोज रतन व्यास

