
आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर स्थापना दिवस आखाबीज और आखातीज पर बीकानेर के अनेक लोक गायकों और कलाकारों द्वारा हर वर्ष इस पावन दिवस पर कोई न कोई गीत रिलीज करने की अब एक रवायत सी बन गईं है। यही गीत आखाबीज और आखातीज पर बीकानेर की छतों और डीजे पर सुनाई पड़ते है और अब तो इन गीतों की रील्स तक वायरल होती जा रही है। कुछ ऐसे ही गीतों में से एक गीत की बात हम आज कर रहे है जिसमें बीकानेर की अपणायत और बिकानेरियत कि झलक देखने को मिलती है।
बीकानेर के तमाम लोक गायकों के आखातीज पर बने अनेक लोक गीतों के बीच वरिष्ठ साहित्यकार -पत्रकार हरीश बी शर्मा का आखातीज पर 7 वर्ष पूर्व रिलीज हुआ गीत “डोर बाँध किन्ने री ” आज भी प्रासंगिक और लोकप्रिय बना हुआ है। बीते वर्षो में यूट्यूब पर इस गीत को बेहद पसंद किया है और आज भी हरीश बी शर्मा द्वारा स्वरबद्ध और रचित गीत के रील्स और वाट्सअप स्टेटस लगाए जा रहें है।


गीत के बोल,फ़िल्माकंन और हरीश बी शर्मा के स्वर आज भी आखातीज का सटीक माहौल बनाने में सार्थक हो रहें है,अब सात साल बाद हरीश जी से एक और नए आखातीज पर गीत की कामना अगले साल की आखातीज पर उनके चाहने वाले कर रहें है।