
आपणी हथाई न्यूज,गुरुवार से मई महीने की शुरुआत हो चुकी है और मई की पहली तारीख से ही देश में कई तरह के बदलाव भी लागू हो गए हैं, जिनका असर हर आम आदमी की जेब पर देखने को मिल सकता है। 1 मई 2025 से लागू हुए बदलावों पर नजर डालें, तो एक ओर अब एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो गया है और कैश विड्रॉल के लिए ज्यादा चार्ज देना होगा, तो वहीं भारतीय रेलवे की ओर से टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा चेंज किया गया है। तो आइए है देश में एक मई से हुए 6 बड़े बदलावों के बारे में
रेलवे ने किया टिकट में बदलाव


1 मई 2025 से होने वाला पहला बदलाव भारतीय रेलवे से जुड़ा हुआ है। अब काउंटर से भी वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा।मतलब आप वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर कोच या एसी कोच में यात्रा नहीं कर सकते हैं। वहीं एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है।
ATM ट्रांसेक्शन हुआ महंगा
आप कैश निकालने के लिए एटीएम (ATM) मशीन का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको ज्यादा चार्ज देना होगा। अगर ग्राहक अपने होम बैंक के ATM के बजाय किसी दूसरे नेटवर्क के बैंक एटीएम से पैसे निकालते थे, तो उन्हें हर ट्रांजैक्शन पर 17 रुपये की जगह 19 रुपये चार्ज देना होग। इसके अलावा किसी दूसरे बैंक के ATM से बैलेंस चेक करने पर 6 रुपये की जगह 7 रुपये शुल्क लगेगा।
अमूल ने किया दूध की कीमतों में इजाफा
मदर डेयरी के बाद अमूल ने दूध की कीमतें बढ़ाने (Amul Milk Price Hike) का ऐलान किया है।अमूल के मिल्क प्रोडक्ट्स की नई दरें आज यानी 1 मई 2025 से लागू हो गई हैं। अमूल के मुताबिक, देशभर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।
मई में 12 दिन बैंक होलिडे
आरबीआई द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकलें, कहीं ऐसा न हो कि आप ब्रांच पहुंचे और वहां ताला लटका हुआ नजर आए।दरअसल, Bank Holiday List For May के मुताबिक, अलग-अलग राज्यों में विभिन्न पर्वों और आयोजनों के चलते कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता
मई की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर दाम यथावत रखे हैं वही कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 14 रुपये घटाए है।
RRB योजना लागू
देश के 11 राज्यों में ‘One State-One RRB’ स्कीम प्रस्तावित है, जो आज से लागू हो सकती है। इसके तहत हर राज्य में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को एक साथ जोड़कर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा।इससे बैंकिंग सेवाएं और भी बेहतर होंगी और ग्राहकों को पहले से और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी। ये चेंज UP, Andhra Pradesh, Gujarat, MP समेत अन्य राज्यों में लागू हो सकती है।