Bikaner: एसडीएम जिला अस्पताल ने रचा सफलता का नया अध्याय,एक किलोग्राम से भी कम वजन के बच्चे को मिला जीवनदान

आपणी हथाई न्यूज,एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) ने नवजात शिशु चिकित्सा सेवाओं के लिए एक बार फिर मिसाल कायम की है। अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती 990 ग्राम अर्थात एक्सट्रीम लो बर्थ वेट के नवजात को सफलतापूर्वक जीवनदान दिया गया।
अस्पताल के शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि 29 मार्च 2025 को जिला अस्पताल मे जन्मे नवजात बेबी ऑफ़ विमला निवासी लाखूसर को एसएनसीयू में भर्ती किया गया, तब उसका वजन मात्र 990 ग्राम था। अस्पताल की एसएनसीयू स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट की टीम ने इस नवजात को गहन देखभाल प्रदान की और विशेष रूप से फेफड़ों की स्थिति एवं श्वास प्रक्रिया को सुधारने के लिए बबल सीपैप मशीन का उपयोग किया। साथ ही संक्रमण से बचाव के साथ साथ फोटोथेरेपी द्वारा पीलिया का भी उपचार किया गया। गौरतलब है कि इस प्रकार के अल्पवज़नी प्रिटर्म एवं आइयूजीआर (इंट्रा यूटेराइन ग्रोथ रिडक्शन) नवजात शिशुओं के जीवन को बचाना एक अत्यंत जटिल और चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, जिसमें विशेष देखभाल, तकनीकी विशेषज्ञता और संसाधनों की आवश्यकता होती है। यह इलाज निजी अस्पतालों में अत्यधिक महंगा होता है, लेकिन जिला अस्पताल में यह सेवा निशुल्क उपलब्ध कराई गई।अस्पताल के शिशु एवं नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष पुष्करणा ने बताया कि लगभग 36 दिन के सतत चिकित्सकीय प्रबंधन, नर्सिंग प्रबंधन, पोषण प्रबंधन, ऑक्सीजन सपोर्ट, बबल सीपैप सपोर्ट, संक्रमण नियंत्रण और शिशु की मां के दूध की निरंतर व्यवस्था, कंगारू मदर केयर के कारण अब इस नवजात का स्वास्थ्य बेहतर हो चुका है और उनका वजन सुरक्षित स्तर 1.6 किलोग्राम तक बढ़ चुका है।

अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने एसएनसीयू यूनिट की इस चुनौतीपूर्ण एवं उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ मनीष पुष्करणा, डॉ अमृता भार्गव, यूनिट नर्सिंग इंचार्ज अमित वशिष्ठ, सुशीला, गजेंद्र, कौशल आदि नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम को बधाई दी।
अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि यह सफलता ना सिर्फ एसएनसीयू, जिला अस्पताल, बीकानेर की चिकित्सा सेवाओं में विश्वास को बढ़ाती है, बल्कि यह पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एसएनसीयू यूनिट मे अब तक चार सौ से अधिक नवजात शिशुओं का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है, जिसमे नवजात शिशुओं के पीलिया, सेप्टिसीमिया, एपिलेप्सी अथवा कमेडा और बेहोशी, प्रिमेच्योर और लो एवं वेरी लो बर्थ वेट, श्वास रोग, मिकोनियम एस्पिरेशन इत्यादि समस्याओं से ग्रसित नवजात शामिल है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल के नव संचालित एसएनसीयू मे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ वेंटीलेटर, बबल सी-पेप, रेडियेट वार्मर, फोटोथेरेपी मशीन इत्यादि के साथ साथ नवजात की माताओ के लिए भी एमएनसीयू (मातृ एंड न्यूबॉर्न केयर यूनिट) मे रहने और खाने की भी निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस नवजात का संपूर्ण उपचार एवं देखभाल मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना के अंतर्गत निशुल्क किया गया है।

Latest articles

Weather: मौसम विभाग का पूर्वानुमान बीकानेर सहित इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

आपणी हथाई न्यूज,आज भी परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव...

Bikaner : पानी की किल्लत को लेकर मची हायतौबा ! नयाशहर पानी की टँकी पर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

आपणी हथाई न्यूज, शहर में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती के साथ घोषित पानी...

Bollywood : इंडियन आइडल विजेता पवनदीप सड़क हादसें में गंभीर घायल, ICU में किया शिफ्ट

आपणी हथाई न्यूज, भारत टीवी शो 'इंडियन आइडल सीजन 12' के विजेता पवनदीप राजन...

Power cut: कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के...

Bikaner:  बीकानेर स्थापना दिवस समारोह  हुआ आयोजित, बीकानेर की विभूतियों का हुआ सम्मान

आपणी हथाई न्यूज,भारतीय इतिहास संकलन समिति बीकानेर एवं रातीघाटी शोध एवं विकास समिति बीकानेर...

More News Updates !

Weather: मौसम विभाग का पूर्वानुमान बीकानेर सहित इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

आपणी हथाई न्यूज,आज भी परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव...

Bikaner : पानी की किल्लत को लेकर मची हायतौबा ! नयाशहर पानी की टँकी पर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

आपणी हथाई न्यूज, शहर में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती के साथ घोषित पानी...

Bollywood : इंडियन आइडल विजेता पवनदीप सड़क हादसें में गंभीर घायल, ICU में किया शिफ्ट

आपणी हथाई न्यूज, भारत टीवी शो 'इंडियन आइडल सीजन 12' के विजेता पवनदीप राजन...