
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके के श्रीगंगानगर सर्कल से एक महिला यात्री के सूटकेस में रखे जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है । अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार खिंदासर गांव के दिलीप सिंह ने इस मामले में पुलिस को रिपोर्ट दी है और बताया है कि उसकी मां मदनकंवर और पत्नी बत्तू कंवर बच्चों के साथ शादी में शामिल होने के लिए लभाणा भटियां गांव से रवाना हुए थे, और सुबह 10:00 बजे श्री गंगानगर सर्किल से लूणकरणसर जाने वाली एक निजी बस में सवार हुए।
इस दौरान बस में एक काला शर्ट पहने हुए व्यक्ति मदद के बहाने सूटकेस लेकर बस में रख दिया वहीं मां व पत्नी बच्चों को आइसक्रीम व कुरकुरे दिलाने दुकान पर ही बैठ गए। 10 मिनट बाद मां और पत्नी बस में बैठ गए । इस दरमियान आरोपी ने उनके सूटकस से सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए।


माता और पत्नी जब लूणकरणसर पहुंची और सूटकेस संभाला तो उसके अंदर से जेवर गायब थे। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामला 24 मई की सुबह का बताया जा रहा है।