
आपणी हथाई न्यूज, रविवार शाम करीब 5 बजे सूरतगढ़ नेशनल हाईवे संख्या 62 पर केएसआर के पास दो कारों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई । अब तक मिली जानकारी के अनुसार हनुमान मेघवाल अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ साबनियां (लूणकरणसर) गांव से कार में सवार होकर संघर आए थे । वापसी के दौरान 2 केएसआर के पास सामने से आ रही एक कार से भिड़ंत हो गई ।इस हादसे में कार चालक जेठाराम की मौत हो गई वही दूसरी कार में सवार पप्पूराम की भी इस हादसें के बाद जान चली गईं
हादसे के बाद राहगीरों व पुलिस की मदद से घायलों को 104 एंबुलेंस व निजी वाहनों से सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया वहीं सड़क हादसे में घायल सात में से 4लोगों जिनमें मंगला, कमला, सौरभ व सोनू को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। इस हादसें में दोनों कारे पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।

