
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले की पूगल तहसील के करणीसर भाटियान गांव के धोरों के बीच एक बमनुमा वस्तु करीब 7 दिन पहले मिली थी। जिसकी सूचना के बाद दिल्ली और बीकानेर की स्पेशल एयरफोर्स टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आस पास के क्षेत्रों में भी सर्च अभियान चलाया। अब बम निरोधक दस्ते ने इस बमनुमा वस्तु नष्ट कर दिया है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उससे छेड़छाड़ न करे और तुरंत पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दे।