आपणी हथाई न्यूज, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हार्डकोर बदमाश सलमान भुट्टों आखिरकार बीकानेर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया । उन्नीस मई को सदर थाना इलाकें में भुट्टो फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। जिसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गयी थी। पुलिस ने इस घटना के बाद ऐ श्रेणी की नाकेबंदी तक कि मगर भुट्टो अंडर ग्राउंड होने में उस समय कामयाब हो गया और जोधपुर जाकर छिप गया। डीएसटी प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा के सुपरविजन में डीएसटी टीम ने भुट्टो को जोधपुर से दस्तयाब कर लिया है। इसके अलावा बीकानेर हैड कांस्टेबल दीपक यादव ने भी अपनी भूमिका खूब निभाई।
आपकों बता दे कि फायरिंग कांड का आरोपी सलमान भुट्टो पर 25 से अधिक गंभीर मामलें थानों में दर्ज है। वही पुलिस ने भुट्टो पर 2 हजार का इनाम भी रख रखा था।