
आपणी हथाई न्यूज,अवैध मादक पदार्थ पर बीकानेर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बीकानेर के लूणकरणसर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं निवासी आरोपी दीवान सिंह सड़क किनारे 3 थैले लेकर खड़ा था। आरोपी दीवान सिंह अवध आसाम ट्रेन से लूणकरणसर पहुंचा था। इसी दौरान पुलिस ने उसकी तलाशी ली और आरोपी के पास से 43 KG 940 ग्राम गांजा मिला।पुलिस ने तलाशी के दौरान मिले गांजा को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।जब्त गांजे की कीमत करीब साढ़े चार लाख रूपए के करीब बताई जा रही है।