जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता और आतंकी चेहरे यासीन मलिक को आज पटियाला हाउस की एनआइए कोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले में कड़ी सजा सुनाई है। पहले ही यह उम्मीद जताई जा रही थी कि मलिक को कम से कम उम्रकैद और अधिकतम सजा ए मौत की सजा हो सकती है। और हुआ भी ठीक वैसा ही आज कोर्ट ने मलिक को उम्र कैद की सजा सुनाई है।
19 मई को एनआईए कोर्ट ने यासीन को दोषी करार दिया था। और उसे अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया लेकिन उसने अपने ऊपर लगे किसी भी आरोप से इनकार नहीं किया था।आतंकी मलिक पर आपराधिक साजिश रचने, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, अन्य गैरकानूनी गतिविधियों और कश्मीर में शांति भंग करने का आरोप था।