


आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके में करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इस दुखद हादसे में मे प्रताप बस्ती क्षेत्र निवासी सागर शिवबाड़ी क्षेत्र निवासी अनिल और गोगागेट क्षेत्र निवासी गणेश करणी औद्योगिक क्षेत्र की एक वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे थे। टैंक में जहरीली गैस बनी हुई थी जिसके चलते तीनों सफाई कर्मी अचेत हो गये जिन्हे पीबीएम अस्पपताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बीकानेर मे पहले भी इसी तरह का दर्दनाक हादसा हो चुका है। 3 साल पहले 2022 में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक ऊन फैक्ट्री में इसी तरफ सैप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी। अब बड़ा सवाल यह है कि बीकानेर में नियमों को ताक पर रख कर फैक्ट्री मालिक काम कर रहे हैं बावजूद इसके उन पर कोई कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं होती।


