


आपणी हथाई न्यूज,आखिरकार इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरे पर खेलें जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम ऐलान हो चुका है। हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल के ऊपर भरोसा जताया है।लिहाजा अब शुभमन गिल टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगें।

गिल एक युवा और होनहार खिलाड़ी हैं। वह अंडर-19 और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी की क्षमता दिखा चुके हैं। शायद यही वजह है कि बोर्ड ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर रखी गई है। चयन करता हूं ने एक बार फिर करुण नायर और साईं सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।


टेस्ट टीम में इन नामों का हुआ ऐलान
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
