मुम्बई के हाई प्रोफाइल क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दी है । एनसीबी की ओर से कोर्ट में लगभग 6 हजार पन्नों को चार्जशीट दाखिल की गई है। चार्जशीट में किंग खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। पिछले साल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुम्बई-गोवा जा रहे क्रूज़ से एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। आर्यन को 26 दिनों के बाद कोर्ट से जमानत मिली थी। ड्रग्स केस में आर्यन समेत 19 लोग आरोपी थे। एनसीबी के डीजी प्रधान ने कहा कि अभी जांच पूरी नही हुई है अगर सबूत मिले तो सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी। एनसीबी के डीजी ने कहा कि हमारी टीम जिसे समीर वानखेड़े लीड कर रहे थे उनसे इस केस में काफी लापरवाही हुई है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एनसीबी अपने ही विभाग के कर्मचारियों और अफसरों के खिलाफ विभागीय जांच करने की बात कर रहा है। आर्यन खान के खिलाफ न तो कोई गवाह मिला है और न ही कोई सबूत मिला है।
मनोज रतन व्यास