Corona Update : सुबह के 35 के बाद दूसरी सूची में 56 नये मामलें इन इलाकों से - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Home खटाखट स्टोरी Corona Update : सुबह के 35 के बाद दूसरी सूची में 56 नये मामलें इन इलाकों से

Corona Update : सुबह के 35 के बाद दूसरी सूची में 56 नये मामलें इन इलाकों से

0
Corona Update : सुबह के 35 के बाद दूसरी सूची में 56 नये मामलें इन इलाकों से

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में भले ही कोरोना की तीसरी लहर का असर कम हो गया हो मगर अब भी पूरी तरीके से इस पर काबू नही पाया गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने दैनिक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि रविवार को 1355 सैंपल हुए जिनमे सुबह 35 और शाम की रिपोर्ट में 56 नए कोरोना के नए मामलें सामने आए। रविवार को जहां 91 नए संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई वही 97 मरीज रिकवर भी हुए है। अब भी बीकानेर जिले स्तर पर 818 एक्टिव केस है। जिनमे से 788 होम क्वारेंटिंन है वही 30 मरीज अस्पताल में भर्ती है।

देखें शाम को जारी हुई सूची