राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं का बड़ा कोचिंग संस्थान “उत्कर्ष क्लासेज” के साथ एक बड़ी ट्रेजेडी हो गई है। उत्कर्ष क्लासेज का यूट्यूब चैनल अचानक यूट्यूब से टर्मिनेट हो गया है। उत्कर्ष क्लासेज के सीईओ निर्मल गहलोत के अनुसार 91 लाख सब्सक्राइबर वाला उनका यूट्यूब चैनल हैक हो गया है। कल उत्कर्ष के यूट्यूब चैनल पर हैकर्स ने बिटकॉइन से जुड़े वीडियो चला दिए। उत्कर्ष की तकनीकी टीम ने बिटकॉइन के वीडियो को हटा भी दिया और चैनल रिस्टोर भी हो गया,लेकिन कल दोपहर तक उत्कर्ष का यूट्यूब चैनल, यूट्यूब मैनेजमेंट ने हटा दिया। उत्कर्ष ने यूट्यूब को ईमेल किया है। निर्मल गहलोत राजस्थान में कोचिंग फील्ड के बड़े नामों में शुमार होते है। गहलोत स्वयं यूट्यूब के शीर्ष मैनेजमेंट से बात कर रहे है। गहलोत ने अपने शुभचिंतको और लाखों विधार्थियों से यूट्यूब को मेल कर उत्कर्ष के चैनल को पुनः एक्टिव करने का आग्रह किया है।
मनोज रतन व्यास