बीकानेर नगर निगम में महापौर और आयुक्त के बीच चल रहे विवाद की चर्चा अब आम हो गई है। जहां एक ओर बीते दिनों आयुक्त ने बिना महापौर की उपस्थिति के निगम की साधारण सभा आहूत करवा विवादों में आ गए हैं वहीं दूसरी ओर महापौर ने अपने निवास पर पत्रकार वार्ता कर जनप्रतिनिधि के अधिकारों के हनन की बात पर आयुक्त और मंत्री बीडी कल्ला पर खुलकर हमला बोला। राजनीतिक विश्लेषक महापौर और आयुक्त के बीच चल रहे विवाद को अहम की लड़ाई बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर महापौर और उनके समर्थक आयुक्त की कार्यप्रणाली को तानाशाही रवैया बता रहे हैं और इन सबके बीच निगम आयुक्त गोपालाराम बिना किसी परवाह अपनी धुन में काम किए जा रहे हैं।
निगम में चल रही खींचतान का खामियाजा भुगत रही आम जनता
निगम आयुक्त और महापौर के बीच चल रहे इस विवाद का खामियाजा बीकानेर की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। निगम के हालात यह है कि आमजन को जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर विवाह पंजीकरण जैसे मूल काम के लिए भी कई बार शक्कर निकालने पड़ रहे हैं। निगम के हालात यह है कि वहां किसी मकान निर्माण की अनुमति के लिए भी कई हफ्तों तक इंतजार करना पड़ता है। शहर की सफाई व्यवस्था हो या आवारा पशुओं की समस्या या फिर शहर के सौंदर्यीकरण की बात हो निगम प्रशासन और महापौर के बीच चल रही अदावत का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि निगम में काम करने वाले संविदा कर्मी से लेकर चपरासी तक और चपरासी से लेकर आला अधिकारी तक सब अपने अपने हिसाब से काम कर रहे हैं।
महापौर ने लगाए आयुक्त पर गंभीर आरोप
आयुक्त और महापौर के बीच चल रही तकरार कितनी गहरी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि महापौर ने निगम आयुक्त पर हमला बोलते हुए उन्हें तानाशाह तक कह दिया। महापौर ने निगम आयुक्त पर विधि विरुद्ध महापौर के आदेशों को निरस्त करने और आदेशों की अवहेलना करने, असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक साधारण सभा बुलाने, नियम विरुद्ध संविदाकर्मी को पुनरनियुक्ति देने, न्यायालय और निदेशक के आदेशों की अवहेलना करने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
महापौर ने आयुक्त के बहाने मंत्री और उनके भतीजे पर भी लगाए आरोप
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बीकानेर पश्चिम से विधायक एवं शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री जी लगातार निगम के काम में हस्तक्षेप कर रहे हैं साथ ही उन्होंने मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला के भतीजे महेंद्र कल्ला पर भी आयुक्त के बहाने कई आरोप लगाए।
आयुक्त द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों पर हो रही चर्चा
निगम आयुक्त गोपालाराम बिरधा की कथित व्हाट्सएप चैट को लेकर कई सवाल खड़े हुए कथित चैट में निगम आयुक्त द्वारा महापौर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं कथित चैट में ऐसा प्रतीत होता है कि आयुक्त ने एक निदेशक के नाम लेटर पहले ही तैयार करवाया है जिसमें महापौर पर कई गंभीर आरोप हैं। इसके अलावा आयुक्त की सोशल मीडिया पर की गई कई टिप्पणियां जिनके स्क्रीनशॉट भी खूब वायरल हो र हे हैं काफी चर्चा में है।
निगम आयुक्त गोपालाराम बिरधा और महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के बीच चल रही अदावत का खामियाजा बीकानेर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। निगम में केवल आयुक्त और महापौर के बीच की अदावत नहीं चल रही बल्कि पार्षद और महापौर इसके अलावा पार्षद और पार्षद तथा पार्षद और अधिकारियों के बीच भी समन्वय की कमी के चलते जनता के काम अटक रहे हैं।