आईपीएल 2022 पर जीत इस सीजन की नई नवेली टीम गुजरात टाइटन्स को नसीब हुई। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 130 रन बनाए, जवाब में गुजरात ने 19 ओवर की पहली ही गेंद पर 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के हीरो गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या रहे। लो स्कोर के मैच में हार्दिक ने ऑलराउंड खेल दिखाया। हार्दिक ने 34 रनों के साथ राजस्थान के 3 खिलाड़ियों को पैवेलियन भी भेजा।
कल अहमदाबाद में मैच देखने के लिए कुल एक लाख 4 हजार 859 दर्शक आए। दर्शकों के बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह भी अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ मौजूद थे,जब भी स्क्रीन पर शाह की छवि नजर आती दर्शकों की ओर से मोदी-मोदी का स्वर गुंजायमान हो उठता। अमित शाह के अलावा कल नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली, बीसीसीआई सचिव जय शाह,अभिनेता अक्षय कुमार भी मौजूद रहे। मैच से पूर्व ए आर रहमान और रणवीर सिंह ने एक लाख से ज्यादा दर्शकों को एंटरटेन किया। कल जितने दर्शक मैच देखने पहुंचे थे,वो क्रिकेट इतिहास के क्रिकेट मैचों में अधिकतम था। जीत दर्ज करने वाली गुजरात को 20 करोड़ की धनराशि मिली है वही राजस्थान की टीम को भी सवा बारह करोड़ बतौर ईनामी राशि मे मिला है। चहल को 10 लाख रुपए के साथ 27 विकेट लेने के कारण पर्पल कैप मिली और जोस बटलर को भी 10 लाख रुपए के पुरस्कार के साथ सर्वाधिक 863 रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप मिली। उमरान मलिक को भी 10 लाख रुपए के साथ इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड दिया गया। दिनेश कार्तिक को टाटा की तरफ से गजब की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए कार दी गई है।
मनोज रतन व्यास