राजस्थान के निवासियों को भीषण गर्मी से मुक्ति अगले 15-20 दिनों के बाद मिल सकती है। मौसम विभाग ने राजस्थान में मानसून आने की भविष्यवाणी 20 जून तक की है। राजस्थान के 60 फीसदी से अधिक क्षेत्रफल में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के 13 जिलों में इस साल सामान्य से ज्यादा बरखा होगी। इन 13 जिलों में बीकानेर का नाम भी शामिल है। बीकानेर के अलावा अलवर,जयपुर,भरतपुर,दौसा,सवाई माधोपुर,करौली,टोंक,जैसलमेर,गंगानगर,हनुमानगढ़,झुंझुनूं और सीकर जिलों में सामान्य से ज्यादा बादल बरसेंगे। मौसम विभाग ने राजस्थान के 30 जिलों के लिए मानसून की भविष्यवाणी की है। जोधपुर समेत 8 जिलों में सामान्य मानसून रहेगा।पाली,जालौर समेत 8 जिलों में सामान्य से कम बरखा होगी। हर मानसून में राजस्थान में 415 MM बरसात होती है जो इस बार 6 से 8 फीसदी ज्यादा होगी।
मनोज रतन व्यास