बीसीसीआई चीफ और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। गांगुली ने ट्विटर के माध्यम से जारी संदेश में कहा है कि 2022 तक उनके क्रिकेट में 30 साल पूर्ण हो गए है। गांगुली द्वारा जारी संदेश में कहा गया है कि क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। गांगुली ने लिखा है कि मैं हर उस व्यक्ति का धन्यवाद करना चाहता हूं जिसने मुझे सपोर्ट किया है। गांगुली ने लिखा है कि आज से मैं एक नई पारी की शुरुआत कर रहा हूं जिससे मुझे लगता है कि जनता के बहुत बड़े वर्ग को फायदा होगा। कयास लगाए जा रहे है सौरभ गांगुली सियासत में एंट्री कर सकते है। गांगुली के घर पिछले दिनों देश के गृह मंत्री अमित शाह गए थे। खबरें है कि गांगुली भाजपा जॉइन कर सकते है। गांगुली के बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी अच्छे संबंध है, हो सकता है कि गांगुली टीएमसी में भी शामिल हो जाए। बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ गांगुली जाएंगे तो सियासत में ही,अब किस दल की डोर वो थामते है, इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
मनोज रतन व्यास