राजस्थान के बाद हरियाणा में भी राज्यसभा चुनाव में एक मीडिया दिग्गज के आने से कांग्रेस को हरियाणा के विधायकों की भी बाड़ेबंदी मजबूरी में करनी पड़ रही है। हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को छतीसगढ़ के रायपुर की एक होटल और रिसॉर्ट में ठहराया गया है। हरियाणा में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने है। भाजपा ने कृष्णलाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है वही कांग्रेस ने अजय माकन को उम्मीदवार बनाया है। अब इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स के मालिक कार्तिकेय शर्मा ने नामांकन दाखिल कर कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। राजस्थान में कांग्रेस के लिए मुश्किल जी के मालिक सुभाष चंद्रा ने खड़ी की है, वही हरियाणा में यही हाल कांग्रेस का शर्मा ने कर दिया है। शर्मा को दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी का समर्थन भी प्राप्त है। कार्तिकेय शर्मा के ससुर कुलदीप शर्मा भी कांग्रेस विधायक है। राजस्थान और हरियाणा में दो मीडिया दिग्गजों के उतरने से कांग्रेस को अपने विधायको की बाड़ेबंदी करनी पड़ रही है। कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग होने का डर सता रहा है।
मनोज रतन व्यास